शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 72 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में बैंक अधिकारी फर्म संचालक और लाभार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बैंक से लिए ऋण में यह धोखाधड़ी की गई थी। शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए 72 लाख रुपये बैंक ऋण के रूप में और शेष 28 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में लाभार्थी पक्ष की ओर से वहन किया जाना दर्शाया गया था। बैंक ट्रांजैक्शन की जांच में पता चला कि क्रेन खरीद के नाम पर बैंक से प्राप्त ऋण की राशि आल कार्गो समूह से जुड़े अकाउंट में भेजी गई। क्रेन का रजिस्ट्रेशन ऑल कार्गो मूवर्स इंडिया लिमिटेड के नाम पर था, जबकि भुगतान ऑल कार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड के खाते में किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H