सुमन शर्मा, कटिहार। नए साल के जश्न के बीच जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुरसेला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बीच बाजार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना SH-77 स्थित शहीद चौक के पास की है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने सागर झा उर्फ मिट्टू झा को बेहद नजदीक से तीन गोलियां मार उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक अपनी एक वर्षीय बेटी के जन्मदिन के लिए केक खरीदने गुप्ता होटल आया था। जैसे ही वह केक लेकर कार में बैठने लगा, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई, दुकानदारों ने आनन-फानन में शटर गिरा दिए। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और छह खोखे बरामद किए हैं।

कटिहार सर्किल-2 के डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। नए साल के पहले ही दिन हुई इस हत्या ने एक बार फिर कटिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- रोहतास में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, गंभीर रूप से घायल हुआ दोस्त, परिजनों में कोहराम