मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह गांव में मारपीट की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बांग्लादेशी बताकर उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजनगर थाना पुलिस ने वीडियो का तत्काल सत्यापन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पीड़ित बांग्लादेशी नही
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना 30 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे की है। पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क स्थापित किया, जिसके बयान से पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक नहीं बल्कि बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है और फेरी का काम करता है। पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर राजनगर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपियों की पहचान पूरी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है। सभी आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विधिसम्मत कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है और वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।
सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील
मधुबनी पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि भ्रामक सूचनाएं या उत्तेजक वीडियो साझा करने से बचें, क्योंकि इससे सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो सकता है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि न्यायोचित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


