अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय (डीडीयू नगर) में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. बच्चे के जन्म के लगभग आधे घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- देख लो सत्ता का नशा! भाजपा नेता के बेटे की गुंडई, सरेराह चौकी प्रभारी को पीटा, जानिए फिर जान बचाने के लिए क्या किया…

बता दें कि शब्बो को आज सुबह करीब 5 बजे प्रसव के लिए पीपी सेंटर लाया गया था, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के लगभग आधे घंटे बाद शब्बो की तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. पीपी सेंटर मुगलसराय के डॉ. एस.के. चतुर्वेदी ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला को शरीर में कन्वर्जन (दौरे) आने लगे थे, जिसके कारण उनकी मौत हुई.

महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. वे शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे. मृतक के परिजन रुशीक अहमद ने बताया कि वे न्याय चाहते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- बैठक, बयानबाजी और कयासों की बाढ़ः यूपी में चल रही है कोई बड़ी प्लानिंग! क्या यादवों के खिलाफ लामबंद हुए थे ब्राह्मण विधायक?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसे पुलिस नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. प्रशासन की निगरानी में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका की पहचान हरि शंकरपुर निवासी 32 वर्षीय शब्बो के रूप में हुई है.