बांदा. जिले से हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 19 साल की युवती ने एक अधेड़ की फरसे से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया. युवती के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए फरसे को भी जब्त किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- देख लो सत्ता का नशा! भाजपा नेता के बेटे की गुंडई, सरेराह चौकी प्रभारी को पीटा, जानिए फिर जान बचाने के लिए क्या किया…
बता दें कि पूरा मामला मुरवल गांव का है. जहां 19 साल की लड़की को घर पर अकेला देखकर 50 साल का अधेड़ घर में घुस गया. इस दौरान वह शराब के नशे में युवती से छेड़छाड़ करने लगा. लड़की ने जब विरोध किया तो जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस दौरान युवती ने पास में पड़े फरसा को उठाया और हमला कर दिया. हमले में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- बैठक, बयानबाजी और कयासों की बाढ़ः यूपी में चल रही है कोई बड़ी प्लानिंग! क्या यादवों के खिलाफ लामबंद हुए थे ब्राह्मण विधायक?
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों ने कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि युवती के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए ये सब किया है. आगे से ऐसा गंदा काम करने से पहले कोई भी डरेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


