आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक अनियंत्रित कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कार चालक मौके से फरार

यह पूरा मामला जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के बाह रोड का है। जहां तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक में सवार पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन, सर्किट हाउस में आया था हार्ट अटैक, अस्पताल में ली अंतिम सांस

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपी कार चालक को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है।