प्रयागराज. प्रयागराज के संगम तट में कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ आज यानी शनिवार से हो गई है. इस बार कल्पवासियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि की वजह से योगी सरकार ने कल्पवासियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं. माघमेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा से प्रारंभ होकर 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. जिसे लेकर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें- अब तो अलाव ही सहारा है! UP में पड़ रही कुल्फी जमा देने वाली ठंड, कई जिलों में भंयकर कोहरा और शीत लहर का अलर्ट

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, श्रीगङ्गादेव्यै नमः, माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं औऱ प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है.

इसे भी पढ़ें- संयम, साधना और भक्ति की त्रिवेणी : 4 लाख से अधिक कल्पवासियों के जप-तप और संकल्प की साक्षी बनेगी संगम नगरी, कल से होगी माघ मेले की शुरुआत

माघ मेला 2026 के मुख्य स्नान पर्व

पौष पूर्णिमा : 3 जनवरी
मकर संक्रांति :14 जनवरी
मौनी अमावस्या : 18 जनवरी
बसंत पंचमी : 23 जनवरी
माघी पूर्णिमा : 01 फरवरी
महाशिवरात्रि : 15 फरवरी