चीन में करप्शन के खिलाफ सख्त मुहिम का मामला सामने आया है, जिसने ना केवल देश बल्कि पूरी दुनिया को चौंका दिया है। चीन की Haihou सिटी के पूर्व मेयर Zhang QiZhang Qi को करप्शन के बड़े केस में दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई है। जांच में उसके घर से जो कुछ बरामद हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। इस केस को चीन की हिस्ट्री के सबसे विवादास्पद भ्रष्टाचार विरोधी के मामलों में से एक माना जा रहा है। यह मामला न केवल सत्ता में बैठे लोगों के लिए कड़ा मैसेज है, बल्कि दुनिया भर में यह प्रश्न भी उठाता है कि भ्रष्टाचार और पद की ताकत मिलकर किस हद तक जा सकते हैं।
घर पर मिला ‘सोने और नोटों का पहाड़’
उज्बेकिस्तान की न्यूज वेबसाइट Zamin में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने जब पूर्व मेयर के अपार्टमेंट पर रेड मारी तो वहां से 13 हजार 500 किलोग्राम सोना और करीब 3400 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर युआन, कैश के रूप में बरामद हुए थे। इतनी भारी मात्रा में कैश और सोना पूर्व मेयर के घर से मिलना चीन के इतिहास में दुर्लभ है। इसके अलावा, चीन और विदेश में मौजूद पूर्व मेयर के लक्जरी रियल एस्टेट, महंगी कारों के कलेक्शन को भी जब्त किया गया था।
Zhang ने 10 साल में खड़ा किया अरबों का साम्राज्य
जांच में पाया गया कि साल 2009 से 2019 के बीच पूर्व मेयर ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सरकारी ठेके दिलाने और जमीनों की डील को मंजूरी देने के एवज में सुनियोजित तरीके से घूस ली। इस दौरान उसने सैकड़ों अरब रुपये की अवैध संपत्ति जमा की।
कोर्ट ने Zhang को क्यों सुनाई मौत की सजा?
अदालत ने Zhang QiZhang Qi को सरकारी धन के गबन, पद के दुरुपयोग और गंभीर करप्शन का दोषी पाया। फैसले में कहा गया कि Zhang ने पब्लिक के भरोसे को तोड़ा और राज्य का भारी नुकसान किया। इसी के आधार पर उसको मौत की सजा सुनाई गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


