मोगा : आज तड़के धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के गांव भिंडर से बेहद खतरनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक युवक की बेरहमी से हत्या हो गई है। इस हादसे के बाद गांव में बेहद दहशत का माहौल बन हुआ। जिस युवक की हत्या की गई उसकी पहचान उमरसीर सिंह के रूप में की गई है। यह वारदात उस समय हुई, जब उमरसीर सिंह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से नाराज परिजन और गांववासियों ने युवक की लाश को धर्मकोट थाने के सामने रखकर धरना दिया और नाराजगी व्यक्त की है। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की कि हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार काले रंग की गाड़ी में हमलावर आए थे और ताबड़तोड़ गोली मारने शुरू कर दिए जिसके कारण मौके से युवक खुद को नहीं बचा पाया और उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उमरसीर सिंह पर करीब 15–16 गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि इस हत्या में गांव के मौजूदा सरपंच इंदरपाल का पूरा हाथ है। उनका आरोप है कि सरपंच को इस वारदात की पूरी जानकारी थी।