Rajasthan News: कमिश्नरेट पुलिस ने देर रात एक कार से मणिपुर से जोधपुर लाया गया 28.508 किलोग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में लोरडी पंडितजी निवासी नरपत सिंह पुत्र इंदसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पत्नी मंडोर पंचायत समिति में सदस्य है। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकार ने बताया कि नरपत सिंह के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक क्रेटा कार जब्त करमुलजिम को दस्तयाब कर थाना लाया गया। जिससे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार को मिस्त्री के पास ले जाकर अच्छे से तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार के दोनों फाटक के नीचे प्लास्टिक के बनी स्कीम में कुल 28.503 अफीम दूध भरा पाया गया। आरोपी नरपत सिंह ने इंफाल से 15 किलोमीटर दूर एक गांव से अफीम का दूध खरीदा था। वहां से रवाना होकर करीब 5 दिन में राजस्थान पहुंचा। जयपुर से डीडवाना, नागौर होते हुए वह शुक्रवार को जोधपुर आया। पुलिस के अनुसार 28 किलो दूध की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। इससे करीब चार गुना अफीम तैयार की जा सकती है। मामले में सह अभियुक्त वार्ड नम्बर 8 गुर्जरों का मोहल्ला देवगढ पुलिस थाना गोकुलपुरा जिला सीकर निवासी शीशपाल पुत्र मोहनलाल गुर्जर को दस्तवाब किया गया है।
जांच में पता चला कि कार के मडगार्ड को मॉडिफाई कर उसमें अफीम का दूध छिपाया गया था। टायर उतारने पर यह खेप बरामद हुई। यह प्रक्रिया सुबह चार बजे तक चली। खास बात यह रही कि कार की सामान्य तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुख्ता सूचना के आधार पर कार को गैराज ले जाया गया, जहां मैकेनिक की मदद से गहन जांच की गई।
पढ़ें ये खबरें
- आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर के भीतर ठुमके लगाना पड़ा भारी, 5 कर्मचारियों पर FIR
- उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय दिलाना… अंकिता भंडारी केस को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, जानिए केस को लेकर क्या कहा?
- CG News : प्यार के चक्कर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, बचाने की कोशिश में नाबालिग भी झुलसी, दोनों अस्पताल में भर्ती
- BJP विधायक ने हिंदुओं से की 3 बच्चे करने की अपील: रामेश्वर शर्मा ने कहा- जो 5 से 25 कर रहे हैं, उनसे भी हिंदुस्तान को बचाना है
- बिहार में प्यार का खौफनाक अंत! पूर्वी चंपारण के सुगौली में पेड़ पर लटकता मिला युवक-युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी


