अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुराईच सिवान इलाके में एक खेत से रविवार की शाम मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार कंकाल जगजीवन कैनाल नहर के उत्तरी छोर स्थित एक खेत से बरामद हुआ है। कंकाल का सिर व धड़ अलग-अलग पाया गया और कुछ हिस्सा जानवरों द्वारा खाया हुआ प्रतीत होता है। वहीं मानव कंकाल मिलने की खबर आसपास के इलाकों में तेजी से फैल गई, जिससे मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।

शव जलाने के मिले सबूत

खेत में मानव कंकाल मिलने की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है। सर्वप्रथम एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किये और फिर कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास शव जलाए जाने के भी सबूत मिले हैं, जिसको देखते हुए हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस कंकाल की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आसपास के थानों में दर्ज मिसिंग रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ चल रही है। पुलिस के अनुसार कंकाल की पहचान और मौत के सटीक कारणों का खुलासा फॉरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के बाद हीं हो पाएगा। इधर खेत से मानव कंकाल मिलने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के मधुबनी में भारी बवाल: जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, दो महिला समेत 5 गिरफ्तार, 200 के खिलाफ FIR दर्ज