MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 4 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जीतू पटवारी ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल!

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक जगत में बड़ा भूचाल आ सकता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की भूमिका पर आत्ममंथन करते हुए कहा कि कांग्रेस को विपक्ष की जिम्मेदारी और मजबूती से निभानी चाहिए थी, लेकिन इसमें कहीं न कहीं कमी रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि जनता की आवाज को और प्रभावी ढंग से उठाने में पार्टी को और सक्रिय होना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 2 मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला भिंड जिले का है जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने फिजूल खर्च न करने की दी सलाह

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया। वहीं उन्होंने कहा कि तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति अनावश्यक खर्च क्या करना ? मुख्यमंत्री ने खुद के परिवार का उदाहरण दिया। साथ ही बेटे की शादी का भी जिक्र किया हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

एडवोकेट अनिल मिश्रा को नहीं मिली राहत

डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को जलाने मामले में आज सुनवाई की गई। जहां हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की रविवार के दिन बैठी। स्पेशल बेंच से वकील अनिल मिश्रा को राहत नहीं मिल सकी है। उनकी जमानत याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च कोलकाता की टीम पहुंची

मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी कांड से मौत के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) कोलकाता की टीम पहुंची। स्मार्ट सिटी ऑफिस में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा और अधिकारी के साथ अहम बैठक हुई। बैठक में हालात की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। प्रभावित इलाकों में स्थिति सुधारने और घटना का पता लगाने के लिए बैठक में चर्चा होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

AI से महिला के शव की शिनाख्त

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों नग्न अवस्था में मिली महिला के शव की पहचान एआई (AI) से की गई है। पुलिस ने AI से फोटो बनाकर आसपास के लोगों को दिखाया और जानकारी देने वाले को 10 हजार इनाम देने की बात कही। वहीं एक शख्स ने महिला की शिनाख्त की है। पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल की शरण में क्रांति गौड़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन किए। अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुईं। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर पूरी आरती के दर्शन लाभ लिए। वहीं मंदिर समिति ने मध्य प्रदेश की खिलाड़ी का सम्मान किया। वर्ल्ड कप से पहले पूरी टीम महाकाल मंदिर पहुंची थीं और टीम ने जीत की मन्नत मांगी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘पाकिस्तान का पैसा खाकर आए है अधिकारी’

मध्य प्रदेश के सतना के नजीराबाद इलाके में बिना लाइसेंस के स्लाटर हाउस संचालित किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम राहुल सिलड़िया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी नगर निगम अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। तभी एक मीट कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाया, जिस पर एसडीएम भड़क उठे और सख्त लहजे में चेतावनी दी। हालांकि प्रशासन की टीम दुकान सील नहीं कर सकी, क्यों कि कोर्ट ने स्टे दे रखा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिर झांसे में आया सीनियर सिटीजन

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। हर बार की तरह इस बार फिर सीनियर सिटीजन को निशाना बनाया है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन से 52 लाख की ठगी की वारदात हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जिला अस्पताल में दी फफूंद लगी दवा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जेपी अस्पताल जिला चिकित्सालय में मरीज को फफूंद लगी दवा देने का मामला सामने आया है। मरीज शुक्रवार शाम को OPD में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने पहुंचा था। पैर में फैक्चर की आशंका जताते हुए डॉक्टर ने एक्सरे और दवा लिखी। मरीज ने अस्पताल की फार्मेसी से दवा ली जिसमें फफूंद लगी थी। मरीज ने इसकी शिकायत CMHO डॉक्टर मनीष शर्मा को ईमेल के माध्यम से भेजी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H