CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रह सकता है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान दुर्ग में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पेंड्रा रोड में सबसे कम नतम तापमान  7.6 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया है. इसके अलावा कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई. 

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में 5 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

प्रमुख शहरों में तापमान  (CG Weather Update)

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर (शहर)27.216.3
रायपुर एयरपोर्ट26.015.0
बिलासपुर26.014.4
पेंड्रा रोड20.47.6
अंबिकापुर21.99.9
जगदलपुर28.212.5
दुर्ग30.914.0
राजनांदगांव29.0