Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली दंगा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज; दिल्ली ब्लास्ट में NIA का बड़ा खुलासा; दिल्लीवासी पी रहे गंदा पानी; सीएम रेखा गुप्ता का नया तोहफा, मुफ्त मिलेगी पैक्ड चीनी प्रमुख रहा।

1. दिल्ली दंगा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
दिल्ली हिंसा मामले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दिल्ली दंगा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज आएगा। दरअसल हिंसा के आरोपी पिछले 6 साल से सलाखों के पीछे हैं. लेकिन रिहाई की मांग कर रहे हैं. शरजील इमाम, उमर खालिद मीरान हैदर ,गुल्फिशा फातिमा, शिफा उर रहमान समेत 7 आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत याचिका भी दाखिल की है, जिनपर लम्बे वक़्त से सुनवाई चल रही है. दिल्ली पुलिस उनकी ज़मानत का विरोध कर रही है. लेकिन बीते 6 साल में ये साबित भी नहीं कर पा रही कि जो आरोप उसकी तरफ से लगाए गए हैं, वो सच है. लेकिन अब तारीख पर तारीख का सिलसिला खत्म हो रहा है.

2. दिल्ली ब्लास्ट में NIA का बड़ा खुलासा
दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट की जांच कर रही NIA ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. अजेंसी ने बताया है कि, इस घटना के समय आतंकी घोस्ट सिम कार्ड और एन्क्रिप्टेड मोबाइल ऐप्स के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों के संपर्क में थे. घटना के समय आतंकियों की लगातार उनसे बात हो रही थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में पता चला है कि आतंकी मुजम्मिल, आदिल और अन्य ने सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए ‘ड्यूल फोन’ रणनीति अपनाई थी. इसी के जरिए आरोपी अपने पाकिस्तानी हैंडलरों से लगातार बातचीत कर रहे थे.

3. दिल्लीवासी पी रहे गंदा पानी
दिल्ली में भी पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर विपक्ष ने मौजूदा रेखा सरकार पर निशाना साधा है. राजधानी में लगातार फेल हो रहे जल सैंपल और गंदे पानी की आपूर्ति ने राजधानी की तीन करोड़ आबादी के स्वास्थ्य पर खतरे की घंटी बजा दी है. इसी मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

4. सीएम रेखा गुप्ता का नया तोहफा, मुफ्त मिलेगी पैक्ड चीनी
नए साल पर दिल्ली की गरीब और वंचित आबादी को बड़ा उपहार देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. हाल ही में आयोजित इस बैठक में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत सभी कार्डधारकों को जनवरी 2026 से मार्च 2027 तक (कुल 15 महीनों के लिए) मुफ्त चीनी वितरण को मंजूरी दे दी गई है. क्वालिटी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए यह चीनी ब्रांडेड और पैकेट में दी जाएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम गरीबों के प्रति दिल्ली सरकार की संवेदनशील नीतियों का हिस्सा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों के कल्याण के विजन को लागू कर रही है.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर से सनसनीः देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल मर्डर से दहल गया है. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित राम नगर एक्सटेंशन में एक रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार बंसल (75) और उनकी पत्नी परवेश बंसल (65) की हत्या कर दी गई. उनके शव घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस का कहना है कि लूट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. (पूरी खबर पढ़े)
महाठग चंद्रशेखर ने चला नया दांवः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के कथित धोखाधड़ी मामले में दाखिल याचिका पर पुलिस और शिकायतकर्ता अदिति सिंह को नोटिस जारी किया है। यह याचिका सुकेश चंद्रशेखर द्वारा मामले के विवाद के निपटारे (सेटलमेंट) के लिए दायर की गई है। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दाखिल आवेदन पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और शिकायतकर्ता से जवाब तलब किया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही कोर्ट इस मामले में कोई फैसला लेगा। सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि वह इस कथित धोखाधड़ी मामले को समाप्त करने के लिए 217 करोड़ रुपए देने को तैयार है। (पूरी खबर पढ़े)
सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार की तारीफ कीः देशभर में पिछले कई दिनों से गिग वर्कर्स खासे चर्चा में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ये 31 दिसंबर की शाम से हड़ताल पर जाने वाले थे. हालांकि इनकी मांगों को कंपनियों ने मान लिया. यही वजह है कि ये हड़ताल पर नहीं गए. अब केंद्र सरकार ने भी गिर्ग वर्कर्स के लिएड्राफ्ट सामाजिक सुरक्षा नियम जारी किए हैं. राघव चड्ढा ने इसे गिग वर्कर्स के काम को ‘मान्यता, सुरक्षा और सम्मान’ देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. राघव चड्डा ने नए लेबर कोड के तहत गिग वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी नियम जारी करने के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत को “मान्यता, सुरक्षा और सम्मान” देने की दिशा में पहला कदम है. इन नियमों का उद्देश्य गिग इकोनॉमी से जुड़े लाखों कामगारों को कानूनी दायरे में लाकर उन्हें बुनियादी सुरक्षा देना है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


