JHARKHAND: झारखंड की राजधानी रांची की 1 दिसंबर 2025 घटना है. यहां अनगड़ा थाना क्षेत्र में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अवैध प्रेम संबंधों की वजह से एक महिला की हत्या हो गई. इस मामले में महिला की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही निकला. अनगड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि दिनेश्वर ने अपनी पत्नी ममता करमाली की बेरहमी से हत्या कर दी और साजिश के तहत अपने ही भांजे को फंसाने की कोशिश की. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का मास्टरमाइंड उसका पति ही था, जिसने भांजे को फंसाने की साजिश रची थी.

अनगड़ा में एक महीने पहले हेसल टोल प्लॉजा के पास ममता कुमारी की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने ममता के पति दिनेश्वर करमाली को गिरफ्तार किया, जिसने स्वीकार किया कि उसने ममता का गला काटा. वहीं उसका पति दिनेश्वर करमाली गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था. शुरुआती जांच के दौरान दिनेश्वर ने इस हत्या का आरोप अपने भांजे सुदामा करमाली पर लगाया था, जिससे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई.

ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है. यहां मामी-भांजे के बीच चल रहे अवैध प्रेम संबंधों की वजह से एक महिला की हत्या हो गई. जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया. जांच में पता चला कि मृतका ममता करमाली और उसके भांजे सुदामा करमाली के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. जब इस अवैध संबंध की जानकारी पति दिनेश्वर को हुई, तो उसने पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन ममता ने पति की बातों को नजरअंदाज कर भांजे से संपर्क बनाए रखा.

दिनेश्वर की यह साजिश ज्यादा देर तक सफल नहीं हो सकी. पुलिस की गहन जांच में उसकी पूरी कहानी उजागर हो गई और उसे पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. घटना वाले दिन पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया. गुस्से में आकर दिनेश्वर ने घर में रखी सब्जी काटने वाली चिलोही से ममता का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को निर्दोष साबित करने और भांजे को फंसाने के इरादे से उसी हथियार से अपने गले पर हमला कर खुद को घायल कर लिया.

अनगड़ा. हेसल टॉल प्लाजा के समीप स्थित एक घर में सोमवार की दोपहर 3.30 बजे एक महिला ममता देवी (28) का शव मिला, वहीं उसके पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू (42) गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स रेफर किया गया. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m