Rajasthan Weather News: प्रदेश में अधिकांश जगह छाए बादलों के कारण दिन और रात में सर्दी के तीखे तेवर बने हुए हैं। राजधानी जयपुर सहित कोटा, शेखावाटी, अजमेर, अलवर, भरतपुर आदि क्षेत्रों में कोहरा और कड़ाके की सर्दी का जोर दिखा।

माउंट आबू के बाद फतेहपुर में सबसे ज्यादा सर्दी रही। दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट के बीच सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री और अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने और अगले दो-तीन दिन में कुछ भागों में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही, आगामी दिनो में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट तथा उत्तरी भागों में शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना जताई है।

इस दौरान कुछ शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री तक नीचे दर्ज होने के कारण दिन में शीतलहर बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। बादल छाए रहने के कारण कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया।

पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर दर्ज

प्रदेश के करीब 18 जिलों में रात का तापमान दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई। सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही रविवार को सीकर, चूरू झुंझुनूं, अलवर में शीतलहर का ज्यादा असर दिखाई दिया। साथ ही, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, अलवर और झुंझुनू में कई जगह कोहरा छाया रहा। सोमवार को सीकर, जयपुर और अलवर में शीतलहर चलने तथा 6-7 जनवरी को चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर और भरतपुर में शीतलहर की संभावना है।

कोहरे के कारण धूप बेअसर

शीतलहर और कोहरे के कारण धूप का असर बहुत कम हो गया है और अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे तक चला गया। सीकर के पलसाना में रविवार को माइनस 0.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। उदयपुर के गोगुंदा में कोहरे के कारण 50 मीटर तक की विजिबिलिटी रह गई थी। कोटा, सीकर, सिरोही सहित कई शहरों में ऐसे हालात नजर आए। शेखावाटी और जयपुर संभाग में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। राजसमंद के कुंभलगढ़ और सीकर के पलसाना में फसलों पर बफ और ओस की बूंदे जम गईं। कोटा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सीजन में पहली बार इतना ज्यादा घना कोहरा दिखाई दिया कि शहर में विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के बीच रही। बर्फीली हवाओं से सर्दी तेज हुई और हाईवे पर कोहरे के कारण दिन में गाडियों की लाइटें जलानी पड़ी।

पढ़ें ये खबरें