Asaduddin Owaisi Rally: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब किसी बात को लेकर हंगामा हो गया। असदुद्दीन ओवैसी की रैली में जबरदस्त हंगामा होने के कारण, हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। जिससे भगदड़ मच गई।
दरअसल महाराष्ट्र में मुंबई नगरपालिका चुनाव (बीएमसी चुनाव) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। बीएमसी चुनाव के बीच राजनीति के सभी दिग्गज मुंबई में अलग-अलग जगहों पर रैली कर रहे हैं
मुंबई के अकोला में रविवार (4 दिसंबर) को असदुद्दीन ओवौसी की रैल हो रही थी। इस बीच किसी बात पर भीड़ बेकाबू हो गई और उसे नियंत्रण में करना मुश्किल हो गया। पुलिस को स्थिति अपने कंट्रोल में लेनी पड़ी, जिसके बाद ओवैसी के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। दरअसल, AIMIM पार्टी प्रमुख अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. जब समर्थक स्टेज की ओर बढ़े, तो पुलिस ने AIMIM कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, भीड़ बहुत ज्यादा होने के चलते बेकाबू हो गई थी। ऐसे में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. भीड़ बड़ी संख्या में मंच तक जाना चाहती थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस के लाठीचार्ज से भागने लगे लोग
रैली की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग एक दूसरे पर गिर गए. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग घायल भी हुए हो सकते हैं। फिलहाल, AIMIM या फिर मुंबई पुलिस की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि अभी तक जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें यह देखा जा सकता है AIMIM के कुछ समर्थक जो उस समय रैली में ही मौजूद थे, आपस में भिड़ गए। लोग एक दूसरे से बहसबाजी करते देखे जा रहे थे।
AIMIM नेता वारिस पठान बोले- एक दिन कलमा पढ़ने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की महापौर बनेगी
इधर मुंबई के धारावी में चुनाव प्रचार के दौरान मुंबई मेयर पद को लेकर मचे बवाल के बीच वारिस पठान ने कहा कि एक दिन कलमा पढ़ने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की महापौर बनेगी। AIMIM नेता ने कहा कि अगर मुसलमान राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश बन सकता है तो मुस्लिम महिला मेयर क्यों नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला मेयर क्यों नहीं बन सकती?
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


