Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. समग्र शिक्षक फेडरेशन (छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक) सोमवार को शिक्षकों से जुड़े लंबित एवं शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर संयुक्त संचालक कार्यालय का घेराव किया जाएगा. फेडरेशन पदोन्नति की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग लगातार कर रहा है. इसे लेकर कार्यालय के अधिकारी को अनेक बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है. किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है. वरिष्ठता सूची और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पदोन्नति में हो रही अनावश्यक देरी की वजह से संबंधित सहायक शिक्षकों व शिक्षको में भारी असंतोष व्याप्त है. फेडरेशन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन के विस्तार के लिए वे बाध्य हो जाएंगे.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला अध्यक्ष दुर्ग कृष्ण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पाटन चेतन सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्ग सतीश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष धमधा उत्तम ठाकुर ने यह भी बताया है कि फेडरेशन, शिक्षकों की उपस्थिति निजी मोचाइल फोन में व्हीएसके एप्प के अनिवार्य इंस्टालेशन के विरुद्ध है. फेडरेशन का कहना है कि एप्प के माध्यम से शिक्षकों से स्वयं मोबाइल में उपस्थिति दर्ज करने से निजी जानकारी की गोपनीयता, सायबर सुरक्षा व डेटा लीक होने की आशंका बनी रहेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है. जब तक डेटा सुरक्षा, स्पष्ट दिशा निर्देश और विभागीय दायित्व तय नहीं होते, तब तक ऑनलाइन उपस्थित स्थगित रखा जाना चाहिए.

श्रमिक की मौत पर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज

भिलाई. बीएसपी के एसएमएस 2 क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को हादसा हुआ था. इस दौरान 42 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई थी. डेढ़ माह बाद भठ्ठी पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप पर अपराध कायम किया है. भठ्ठी पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन ईसीआर भवन में कार्य के दौरान विंच मशीन का एक हिस्सा अचानक टूट गया. जिससे मशीन के साथ नीचे गिरने से मजदूर वार्ड 62 शंकर पारा स्टेशन मरोदा निवासी देवेन्द्र चंद्राकर सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. घायल अवस्था में उसे तुरंत बीएसपी मेन मेडिकल पोस्ट 1 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बीएसपी की ओर से सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उपेक्षापूर्ण लापरवाही बरती गई. आवश्यक सुरक्षा उपायों के अभाव में कार्य कराया गया. घटना की सूचना एसडीएम भिलाई नगर को भी अलग से भेजी गई है.

चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

भिलाई. हीरोइन (चिट्टा) का अवैध कारोबार कर नशा बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 5.6 ग्राम चिट्टा, 2 मोबाइल समेत 1 लाख 12 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया. एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मुखबिरकी सूचना पर कैप-2 भिलाई निवासी उत्तम सिंह उर्फ बॉबी और बैकुंठ धाम दशहरा मैदान कैंप 2 मोहित सिंह चिट्टा बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं. छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के तहत अपराध कायम किया है.

बीएसपी गर्ल्स स्कूल खुर्सीपार भी अब जाएगा लीज पर

भिलाईनगर. बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 सेक्टर 07 और इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 06 के बाद मैनेजमेंट ने बीएसपी गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल खुर्सीपार को भी दीर्घकालिक लीज पर देने की घोषणा कर दी है. इसके उसने लिए बाकायदा रुचि की अभिव्यक्ति जारी कर दिया है. अब बीएसपी के केवल पांच स्कूल बच जाएंगे.

राजनेताओं के निजीकरण नहीं होने देने के दावों को खारिज करते हुए बीएसपी के एक और स्कूल के लिए रुचि की अभिव्यक्ति जारी कर दिया है. अब बीएसपी गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल खुर्सीपार को निजी हाथों में दिया जा रहा है. इसके भवन में अब अंग्रेजी माध्यम के सीजी बोर्ड /सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड स्कूल के संचालन के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधनों और अनुभव वाले प्रतिष्ठित शैक्षणिक ट्रस्ट/ सोसायटी/संस्थान / संगठन से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है. यह भवन ” जैसा है, जहां हैं” के आधार पर दीर्घकालिक पट्ट पर दिया जाएगा. 22 जनवरी तक सूचना प्रस्ताव जमा करना होगा.

पात्रता मापदण्ड यह रखा गया है

1. पार्टी एक पंजीकृत ट्रस्ट /सोसाइटी / संस्था / संगठन होना चाहिए.

2. संबंधित पक्ष को कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए जिसमें सीजी बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड /आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) चलाए गए हों और कम से कम एक स्कूल में न्यूनतम 1000 छात्र हों, और कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं उस महीने के अंतिम दिन समाप्त होती हों, जिस महीने में सूचना का अनुरोध आमंत्रित किया गया है.

दुर्ग के कई इलाकों में आज जलआपूर्ति रहेगी प्रभावित

दुर्ग. नगर पालिक निगम,  दुर्ग क्षेत्र के मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास 600 एमएम0 वाल्व बदली किया जाना है. सुबह पानी सप्लाई के बाद 24 एम एल डी फिल्टर का शट डाउन किया जाएगा, जिससे टंकियओं से संबंधित इलाकों में सोमवार शाम से मंंगलवार सुबह तक जलआपूर्ति प्रभावित रहेगी.

जानकारी मुताबिक, मालवीय नगर शंकर नाला के ऊपर से पटरी पार क्षेत्र व शनिचरी बाजार शंकर नगर गिरधारी नगर टंकियों में  पानी भरने राइजिंग लाइन बिछी हुई है. जिसमे बड़ा लिकेज है. वही पर वाल बदला जिसके लिए एक पखवाड़ा पूर्व शट डाउन किया गया था. लेकिन खुदाई के बाद पाईप लाइन में बड़ा लिकेज होने और समय अभाव के कारण उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था. उसी कार्य को अब पूर्ण करने जल गृह विभाग द्वारा पूरी तैयारी के साथ शट डाउन लेकर कार्य कराया जाना है.

प्रभावित क्षेत्र

पद्मनाभपुर टंकी
वार्ड नं. 43 (कसारीडीह, पूर्व),
वार्ड नं. 44 (बाबा गुरु घासीदास वार्ड),वार्ड नं. 45 (पद्मनाभपुर पश्चिम),वार्ड नं. 46 (पद्मनाभपुर पूर्व)

शंकर नगर टंकी
वार्ड नं. 10 (शंकर नगर, पश्चिम),वार्ड नं. 11 (शंकर नगर, पूर्व),वार्ड नं. 12 (मोहन नगर, पश्चिम),वार्ड नं. 13 (मोहन नगर, पूर्व)

शक्तिनगर टंकी
वार्ड नं. 17 (औद्योगिक नगर, उत्तर),वार्ड नं. 18 (औद्योगिक नगर, दक्षिण),वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण),
वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर),वार्ड नं. 21 (तितुरडीह),
वार्ड नं. 22 (स्टेशन पारा)

गिरधारी नगर टंकी
वार्ड नं. 09 (स्वामी विवेकानंद वार्ड),वार्ड नं. 05 (मरारपारा)

हनुमान नगर टंकी
वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण),वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर),
वार्ड नं. 21 (तितुरडीह)

ट्रांसपोर्ट नगर टंकी,
वार्ड नं. 16 (कसारीडीह)

शनिचरी बाजार टंकी
वार्ड नं. 30 (तमेरपारा),
वार्ड नं. 31 (आपुपारा),
वार्ड नं. 32,वार्ड नं. 33 (चंडीमंदिर),वार्ड नं. 34 (शिव पारा),वार्ड नं. 35 (रामदेव मंदिर),वार्ड नं. 36 (गंजपारा),
वार्ड नं. 37 (आजाद वार्ड),
वार्ड नं. 38 (आंशिक)