Share Market Update: आज, 5 जनवरी को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 85,864.11 पर और निफ्टी 26,367.05 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी ने 26,367 के स्तर को छूकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आज IT और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
Also Read This: वेनेजुएला पर हमला करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी; बोले- ‘मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी मेरी बात नहीं माने तो टैरिफ…,’

Also Read This: दो महीने में लौटे सिर्फ ₹148 करोड़, अब भी लोगों के पास हैं ₹5669 करोड़, 2000 रुपये के नोट RBI ने दिया बड़ा अपडेट
ग्लोबल मार्केट में तेजी
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.81% बढ़कर 4,430 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 2.82% बढ़कर 51,759 पर है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.07% बढ़कर 26,357 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.02% बढ़कर 4,009 पर है.
2 जनवरी को US डॉव जोन्स 0.66% बढ़कर 48,382 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.02% गिरा, जबकि S&P 500 0.19% बढ़ा.
Also Read This: गैरकानूनी कंटेंट को लेकर Musk ने लागू किए सख्त नियम, Grok से गलत कंटेंट बनाया तो सीधे बैन होगा X अकाउंट
1 जनवरी को FIIs ने ₹3,268 करोड़ के शेयर बेचे. 2 जनवरी को FIIs ने ₹544 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि DIIs ने ₹534 करोड़ के शेयर खरीदे.
दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,349.62 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान DIIs ने, जो बाजार को सपोर्ट कर रहे थे, ₹79,619.91 करोड़ के शेयर खरीदे.
नवंबर में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ के शेयर खरीदे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट मिल रहा है.
Also Read This: सेबी की हरी झंडी मिलते ही IPO बाजार में हलचल, इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी, जानिए पूरी डिटेल
पिछले हफ्ते बाजार में तेजी
आज, 2 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 573 अंक बढ़कर 85,762 पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी ने ट्रेडिंग सेशन में 26,340 का स्तर छूकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इसके बाद निफ्टी 182 अंकों की बढ़त के साथ 26,328 पर बंद हुआ, जो निफ्टी का नया क्लोजिंग हाई भी है.
Also Read This: छोटे कारोबारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, MSME को मिलेगा सस्ता लोन और हजारों करोड़ की मदद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


