Indian Railway Ticket Booking: आज, 5 जनवरी से IRCTC के जिन यूजर्स का आधार लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. यह नियम सिर्फ रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले दिन लागू होगा. रिजर्व टिकट बुकिंग ट्रेन चलने की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है.
Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, जानिए किन-किन सेक्टर में झटका

रेलवे इस नियम को तीन चरणों में लागू कर रहा है. पहला चरण 29 दिसंबर को लागू हुआ था. दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है और तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू किया जाएगा.
Also Read This: वेनेजुएला पर हमला करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी; बोले- ‘मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी मेरी बात नहीं माने तो टैरिफ…,’
29 दिसंबर से आधार लिंक न करने वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद कर दी गई थी.
आज, 5 जनवरी से टिकट बुकिंग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी.
12 जनवरी से ऐसे यूजर्स सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
इस नियम का मकसद फर्जी अकाउंट से टिकट बुकिंग को रोकना है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को पहले दिन ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना और दलालों पर लगाम लगाना है.
Also Read This: दो महीने में लौटे सिर्फ ₹148 करोड़, अब भी लोगों के पास हैं ₹5669 करोड़, 2000 रुपये के नोट RBI ने दिया बड़ा अपडेट
आम रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नए नियम सवाल-जवाब में
सवाल 1: यह नियम क्यों लाया गया है?
जवाब: टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर रोक लगाने के लिए. इससे आम यात्रियों को पहले दिन कन्फर्म टिकट मिलने में मदद मिलेगी. एजेंट शुरुआती घंटों में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
सवाल 2: टिकट बुकिंग के दौरान आधार कैसे काम करेगा?
जवाब: IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा. बुकिंग के समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा.
Also Read This: गैरकानूनी कंटेंट को लेकर Musk ने लागू किए सख्त नियम, Grok से गलत कंटेंट बनाया तो सीधे बैन होगा X अकाउंट
सवाल 3: अगर मेरे पास आधार नहीं है तो क्या मैं टिकट बुक नहीं कर पाऊंगा?
जवाब: आधार लिंक न करने वाले यूजर्स पहले तय समय में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके बाद उन्हें टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. फिलहाल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया है.
सवाल 4: स्टेशन काउंटर से टिकट खरीदते समय क्या बदलाव होंगे?
जवाब: काउंटर पर भी OTP जरूरी होगा. मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना जरूरी है. अगर आप किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उनका आधार और OTP भी जरूरी होगा.
Also Read This: सेबी की हरी झंडी मिलते ही IPO बाजार में हलचल, इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी, जानिए पूरी डिटेल
सवाल 5: IRCTC के साथ आधार कैसे लिंक करें?
जवाब: IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें. ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं. ‘Aadhaar KYC’ ऑप्शन चुनें और अपनी जानकारी अपडेट करें.
सवाल 6: अगर कोई समस्या आए तो मदद कहां मिलेगी?
जवाब: बुकिंग या OTP से जुड़ी समस्या के लिए IRCTC हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें. आधार से जुड़ी समस्या के लिए UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क करें. नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी मदद मिल सकती है.
Also Read This: छोटे कारोबारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, MSME को मिलेगा सस्ता लोन और हजारों करोड़ की मदद
सवाल 7: क्या यह नियम पूरे देश में लागू है?
जवाब: हां, यह नियम भारत के सभी रेलवे जोन में लागू होगा. हर रूट पर ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा.
सवाल 8: रेलवे का 60 दिन वाला नियम क्या है?
जवाब: पहले यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे. 1 नवंबर 2024 से इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. यानी यात्रा की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले रिजर्वेशन किया जा सकता है. यात्रा का दिन इसमें शामिल नहीं होता.
Also Read This: How to Make Money in 2026: क्या आपको भी कमाना है पैसा, जानिए लखपति बनने की सीक्रेट कहानी?
बुकिंग का समय
टिकट बुकिंग हर दिन सुबह 8:00 बजे मौजूदा तारीख से 60वें दिन के लिए खुलती है.
उदाहरण: अगर आपको 30 जून को यात्रा करनी है, तो टिकट बुकिंग 1 मई को सुबह 8:00 बजे खुलेगी.
Also Read This: सरकार के फैसले से गिरे ITC के शेयर, क्या गिरावट में छिपा है बड़ा निवेश मौका?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


