Bastar News Update : सुकमा. बुर्कलंका मुठभेड़ सुकमा में नक्सल संगठन के लिए सबसे बड़ा झटका बनकर सामने आई है. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने शीर्ष और मिडिल कैडर को एक साथ खत्म कर कमांड स्ट्रक्चर तोड़ दिया. डीवीसीएम वेट्टी मंगडू और एसीएम माड़वी हितेश सहित 12 कुख्यात नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में 5 महिला कैडर भी शामिल थीं. कोंटा एरिया कमेटी को नक्सली गतिविधियों की रीढ़ माना जाता था. इन सभी पर मिलाकर 60 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

बरामद हथियारों में AK-47, SLR, INSAS और BGL लॉन्चर शामिल हैं. आईईडी ब्लास्ट और बड़े हमलों में इनकी भूमिका रही है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत के बाद यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है. एसपी किरण चव्हाण ने इसे सुकमा में अब तक का सबसे सटीक प्रहार बताया. पुलिस का दावा है कि इससे आत्मसमर्पण की रफ्तार बढ़ेगी. यह मुठभेड़ नक्सल अभियान की दिशा बदलने वाली साबित हुई है.
कोंडागांव – डर के जंगल से पर्यटन की राह
कोंडागांव के घने जंगल अब नक्सल डर से निकलकर नई पहचान बना रहे हैं. परोदा और मर्दापाल क्षेत्र में छुपा प्राकृतिक सौंदर्य अब सामने आया है. स्थानीय लोग इस स्थल को “मिनी गोवा” कहने लगे हैं. वन विभाग ने यहां ईको-टूरिज्म हब विकसित करने का प्रस्ताव भेजा है. करीब 10 करोड़ रुपये की योजना पर काम की तैयारी है. व्यू पॉइंट, जंगल हट, राफ्टिंग और वॉच टॉवर बनाए जाएंगे. 40 देवगुड़ियों का निर्माण पारंपरिक स्वरूप में होगा. भंवरडीह नदी में भविष्य में रिवर राफ्टिंग की सुविधा विकसित होगी. नक्सलवाद के कारण यह इलाका दशकों तक अनदेखा रहा. अब यह पर्यटन सर्किट का अहम हिस्सा बनने जा रहा है. चित्रकोट से दूरी महज 18 किलोमीटर है. कोंडागांव अब डर नहीं, विकास की पहचान बना रहा है.
सुकमा – पुसपल चौकी में लापरवाही, तस्करों के हौसले बुलंद
छिंदगढ़ क्षेत्र की पुसपल जांच चौकी पर प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है.धान तस्करी रोकने के लिए बनी चौकी अधिकतर समय खाली रहती है. रात के समय व्यापारी खुद बैरियर खोलकर वाहन निकाल रहे हैं. 600 क्विंटल अवैध धान की जब्ती के बाद भी निगरानी ढीली है. ओडिशा सीमा से धान की तस्करी बेरोकटोक जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि किसानों से सांठगांठ की जा रही है. व्यापारी पहले ही टोकन कटवाकर धान डंप कर रहे हैं. तोंगपाल और छिंदगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं. तहसीलदार आनंद गुर्दे ने कार्रवाई जारी होने की बात कही है. कलेक्टर अमित कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक निगरानी मजबूत नहीं हुई तो तस्करी बढ़ेगी. यह लापरवाही सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
दंतेवाड़ा, बीजापुर – खराब चावल ने खोली सिस्टम की पोल
गीदम वेयरहाउस में खराब चावल का मामला गंभीर होता जा रहा है. चावल सफाई के लिए धमतरी से मशीन मंगाई गई है. एक पैकेट में 5 किलो तक चावल लड्डू के रूप में निकल रहा है. अब तक 30 हजार क्विंटल चावल की सफाई की जा रही है. भैरमगढ़ और कुआकोंडा में चावल की भारी किल्लत है. पीडीएस दुकानों पर असर साफ नजर आ रहा है. पहले बांटा गया चावल पकाने पर लाल हो रहा है. क्वालिटी जांच में गंभीर लापरवाही सामने आई है. कई राइस मिलर्स का चावल खराब पाया गया. गलत रिपोर्ट के आधार पर स्टॉक खाली कराया गया. करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जांच में दोषियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
बस्तर – नशे की सप्लाई चेन पर पुलिस का वार
बोधघाट थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है. कपड़ा बेचने की आड़ में नशे की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने नया बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया. 15 किलो से ज्यादा डोडा चूरा और अफीम जब्त की गई. आरोपी की पहचान मनीष चांडक के रूप में हुई है. नारकोटिक किट से मौके पर पुष्टि की गई. बरामद नशे की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया. विशेष न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. शहर में नशे की सप्लाई पर कड़ा संदेश गया है. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
बस्तर – ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रेत भरने काकड़ीघाट जा रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चकनाचूर हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायल समझकर चालक को अस्पताल भेजा गया था. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है. तेज रफ्तार पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. एनएच पर सतर्कता की जरूरत साफ दिखी है.
बस्तर – खेतों में मिले फुटप्रिंट, अलर्ट पर वन विभाग
तोकापाल ब्लॉक के खंडियापाल क्षेत्र में बाघ के संकेत मिले हैं. खेतों के पास मिले फुटप्रिंट से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अफसरों ने जायंट कैट प्रजाति की आशंका जताई है. फुटप्रिंट की जांच के बाद ही पुष्टि होगी. भानपुरी क्षेत्र में पहले बाघ की मौजूदगी दर्ज हो चुकी है. ट्रैप कैमरे में फोटो और वीडियो भी मिले हैं. कुरंदी इलाके में मवेशियों के शिकार की सूचना है. संभावना जताई जा रही है कि बाघ कांगेर घाटी की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है. वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है. पुष्टि तक किसी निष्कर्ष से इनकार किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


