Gold Silver Investment: नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही देश में आज Gold Price Today में हल्की गिरावट देखने को मिली है. 5 जनवरी की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹135,960 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं मुंबई में सोना ₹135,810 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

Also Read This: अब बिना आधार लिंक नहीं मिलेगी ट्रेन टिकट, IRCTC ने बदले बुकिंग के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

Gold Silver Investment
Gold Silver Investment

हालांकि आज कीमतों में गिरावट है, लेकिन अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो सोना मजबूत बना रहा. बीते सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब ₹750 की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 22 कैरेट सोना लगभग ₹760 महंगा हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में gold spot price करीब $4,392.94 प्रति औंस के आसपास बना हुआ है.

Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, जानिए किन-किन सेक्टर में झटका

दिल्ली में Gold Rate Today: दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना ₹135,960 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹124,640 प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में Gold Price: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में सोने के दाम लगभग एक जैसे हैं. यहां 24 कैरेट सोना ₹135,810 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹124,490 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

पुणे और बेंगलुरु में सोने के दाम: पुणे और बेंगलुरु में भी आज सोने की कीमत लगभग समान बनी हुई है. दोनों शहरों में 24 कैरेट सोना ₹135,810 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹124,490 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

Also Read This: वेनेजुएला पर हमला करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी; बोले- ‘मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी मेरी बात नहीं माने तो टैरिफ…,’

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में करीब 73.45% की बढ़त दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में gold investment को लेकर और तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि शॉर्ट टर्म में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है.

इस बीच अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से जुड़े हालात ने वैश्विक तनाव बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में निवेशक आमतौर पर safe haven asset के तौर पर सोना और चांदी को प्राथमिकता देते हैं.

Also Read This: दो महीने में लौटे सिर्फ ₹148 करोड़, अब भी लोगों के पास हैं ₹5669 करोड़, 2000 रुपये के नोट RBI ने दिया बड़ा अपडेट

Silver Price Today

सोने के साथ-साथ आज silver price today में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. 5 जनवरी को चांदी की कीमत ₹240,900 प्रति किलोग्राम रही. हालांकि पिछले एक हफ्ते में चांदी ₹3,100 मजबूत हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में silver spot price करीब $74.52 प्रति औंस है.

Silver Investment पर एक्सपर्ट्स की राय

लॉन्ग टर्म में देखा जाए तो चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है. सालाना आधार पर चांदी का रिटर्न करीब 164% तक रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन द्वारा चांदी के एक्सपोर्ट कंट्रोल से ग्लोबल सप्लाई प्रभावित हो सकती है, जिससे आगे चलकर कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

Also Read This: गैरकानूनी कंटेंट को लेकर Musk ने लागू किए सख्त नियम, Grok से गलत कंटेंट बनाया तो सीधे बैन होगा X अकाउंट