Rajasthan News: कोटा-दौसा- लालसोट मेगा हाइवे पर लबान और पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के बीच चौथमाता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर रूई से भरा तेज ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और मेगा हाइवे पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था, संतुलन बिगड़ते ही वह पलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए, जिससे घटना स्थलक पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर लाखेरी और देईखेड़ा थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, 108 एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर घायलों को देईखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।
देईखेड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान राजाराम (50) निवासी अमरपुरा और कालूलाल निवासी करीरिया सांगोद जिला कोटा को मृत घोषित किया गया। गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सांवरा केवट (22) निवासी गुहाटा ने दम तोड़ दिया।
हादसे में यह लोग हुए घायल
हादसे में लक्ष्मी (17) निवासी गुहाटा, देवलाल (40) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (35), रामकिशन (50) और महावीर (35) का कोटा अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं जोधराज (38) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (20), महावीर निवासी अमरपुरा और फोरूलाल निवासी ईसरदा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया।
अधिकारी मौके पर, हाईवे पर लम्बा जाम ट्रक में आगजनी
कर मृतकों व घायलों को मुआवजा देने के साथ भारी वाहनों को मेगा हाइवे से स्थायी रूप से बंद करने की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठ गए। मौके पर बूंदी एडिशनल एसपी उषा शर्मा, एडीएम बूंदी किशोर, लाखेरी नायब तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, जगदीश शर्मा, रामभरोस मीणा और केशोरायपाटन एसडीएम पहुंचे तथा समझाइश के प्रयास किए। हादसे के चलते मेगा हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मागों से डायवर्ट कराया।
पढ़ें ये खबरें
- राजिम जयंती पर युवा प्रकोष्ठ ने प्रसादी खिचड़ी बांटकर सामाजिक एकता का दिया संदेश
- Video : अंबेडकर अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बाइक जलकर हुई खाक
- सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है
- ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपी जमानत पर रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया जोरदार स्वागत
- NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बेटी, फांसी लगाकर दे दी जान…


