Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में बीते 12 वर्षों से भाजपा सत्ता में है और हिंदू-मुस्लिम राजनीति के सहारे सरकार बनाई गई, लेकिन आज सबसे ज्यादा असुरक्षा हिंदुओं के हिस्से में आई है।

खाचरियावास ने कहा कि चुनाव के समय “हिंदू खतरे में है” जैसे नारे देकर भाजपा वोट मांगती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हीं हिंदुओं को उनके हाल पर छोड़ देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर रोज़ अत्याचार हो रहे हैं। खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं, उनके घर, मंदिर और व्यापार नष्ट किए जा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार सिर्फ बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा की नाकामी इतनी गंभीर है कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से ध्यान हटाने के लिए देश के भीतर फिर से हिंदू–मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है। इससे हिंदू संगठनों को गुमराह किया जा रहा है ताकि असली मुद्दों पर सवाल न उठें। उन्होंने सवाल किया कि जो पार्टी देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल बना सकती है, वह बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा क्यों नहीं कर पा रही। क्या हिंदुओं की जान की कीमत सिर्फ चुनाव तक ही है?
खाचरियावास ने कहा कि अगर भाजपा में नैतिकता बची है, तो उसे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अब हिंदू समाज को नारे नहीं, सुरक्षा चाहिए और भाषण नहीं, कार्रवाई चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं
- मंदिर के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा तो कबूला जुर्म
- विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- जिला सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

