चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक गिरावट की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। पिछले 3 दिनों में राज्य 3 हत्याओं से दहल गया है। पंजाब को भय और असुरक्षा की ओर धकेला जा रहा है। अपराधी तत्व बेखौफ होकर काम कर रहे हैं, जबकि सरकार कानून का राज कायम करने में विफल रही है।
बाजवा ने गांव मानूके में एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की दिन दिहाड़े हुई हत्या किया। उन्होंने बताया कि हमलावर इतने निर्भीक थे कि वे पीड़ित के घर तक गाड़ी चलाकर पहुंचे और परिवार को हत्या की सूचना देते हुए शव ले जाने को कहा। अमृतसर में’ आप’ सरपंच को विवाह समारोह में गोली मार दी गई।
उन्होंने मोगा के भिंडर कलां गांव में युवा कांग्रेस नेता उमरसीर सिंह उर्फ शीरा भिंडर की हत्या का भी हवाला दिया, जिन्हें ब्लॉक समिति चुनावों में’ आप’ उम्मीदवार की हार सुनिश्चित करने के बाद कथित रूप से धमकियां मिली थीं।

बाजवा ने कहा कि पंजाब धीरे-धीरे गैंगलैंड शासन की ओर फिसल रहा है। सरकार लोगों की सुरक्षा करने में अक्षम साबित हुई है। बाजवा ने कहा कि जवाबदेही को अब और टाला नहीं जा सकता।
- छतरपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन गेट गिरने से 4 मजदूर दबे, 1 की मौत, कलेक्टर ने मुआवजा राशि की स्वीकृत
- मनरेगा तकनीकी सहायकों के तबादले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, राज्य सरकार को नोटिस जारी
- Bihar IPS Transfers: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, एक साथ 71 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
- धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर CM साय बोले – कानून सबके लिए बराबर, जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हमारी सरकार
- CSPDCL ने संविदा कर्मियों की हड़ताल पर लगाई रोक, प्रदर्शन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई


