एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 14 साल बाद फिर से हॉरर-कॉमेडी के बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ काम कर रहे हैं. वो जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) में नजर आने वाले हैं. पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद से ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.

बता दें कि बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दो फोटो शेयर करते हुए बताया है कि ये अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा- “बंगले से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाजा सिनेमाघरों में मिलते हैं #BhoothBangla.”
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
ऐसा है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा तब्बू (Tabu), परेश रावल (Paresh Rawal), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), जिशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta), असरानी (Asrani) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में भी की गई है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
बता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म को फारा शेख और वेदांत बाली द्वारा को- प्रोड्यूस किया है.


