Odisha Court Bomb Threat: भुवनेश्वर. कटक और संबलपुर जिलों की तीन अदालतों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को बाहर निकालकर परिसर की तलाशी ली.
Also Read This: ओडिशा सरकार क्योंझर में करेगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च

Also Read This: गजपति जिले में प्रेम-प्रसंग विवाद में गोलीबारी के मामले में एक गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की धमकी के बाद कटक में डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट और ओडिशा हाई कोर्ट को खाली कराया गया है. मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स को परिसर की तलाशी के लिए तैनात किया गया है. इसी तरह संबलपुर कोर्ट परिसर को भी सुरक्षित कर लिया गया है और गहन तलाशी जारी है.
हालांकि, दोनों जगहों पर कोई विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस ईमेल के सोर्स की जांच कर रही है और धमकियों के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच की जा रही है.
Also Read This: Odisha News: दो दिन से लापता महिला का मिला शव, हत्या की आशंका…
इस बीच देवगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तीन RDX डिवाइस होने का दावा करने वाला एक ईमेल मिला है. भेजने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और धमकी के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कोर्ट के आसपास के इलाकों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. जांच जारी है.
Also Read This: Odisha News: मुख्यमंत्री माझी ने किया 118 गोदाबरीश मिश्रा मॉडल प्राइमरी स्कूलों का उद्घाटन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


