मनोज कुमार, गयाजी। गया सिविल कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे सभी जजों के आधिकारिक ई-मेल पर एक साथ धमकी भरा संदेश पहुंचते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाते हुए पूरे सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि आज पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

कोर्ट में मौजूद सभी जज, न्यायालय कर्मी, अधिवक्ता और अपने कार्य से आए आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सन्न रह गए, हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता के कारण किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। सुरक्षा कारणों से परिसर के भीतर और बाहर खड़े वाहनों को एक-एक कर हटाया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की गहन जांच की जा सके।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। पूरे सिविल कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया गया और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कोर्ट भवन, विभिन्न कक्षों, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की गई। साथ ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए।

खबर लिखे जाने तक तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने की सूचना है। पुलिस और साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल के स्रोत की पहचान में जुटी हुई है। इस संबंध में गया जी बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि सिविल कोर्ट के जजों समेत कई न्यायाधीशों के ई-मेल पर धमकी आई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट को बंद कर परिसर खाली कराया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- भगत की कोठी एक्सप्रेस में लूटपाट, चार कोच के यात्रियों को बनाया निशाना, रेल मदद ऐप पर सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी GRP और RPF की टीम