प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को प्रयागराज जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम माघ मेले का निरीक्षण करेंगे और मकर संक्रांति,मौनी अमावस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे। उसके बाद कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारी में प्रशासन जुट गई है।
पूजन के बाद बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे
बताया जा रहा है कि सीएम योगी मेला प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान सीएम मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के दौरान होने वाले पवित्र स्नान की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे। उसके बाद माघ मेले का निरीक्षण कर संगम स्नान में करके पूजन के बाद बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे। फिर सीएम जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर जाएंगे।
READ MORE: मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, आयुष्मान अस्पतालों को 30 दिन में भुगतान कर रही योगी सरकार
कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। साथ ही माघ मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


