चंडीगढ़. सर्दियों के मौसम में पंजाब की सड़कों पर छाई रहने वाली घनी धुंध अक्सर हादसों का सबब बनती है। लेकिन इस साल तस्वीर बदली हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की गई देश की पहली विशेष सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं, ताकि धुंध के कारण होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।
साल 2024 में लॉन्च हुई यह फोर्स पंजाब के मुख्य मार्गों पर जीरो-विजिबिलिटी अभियान चला रही है। इन जवानों को हाई-टेक वाहनों, स्पीड डिटेक्शन सिस्टम और आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है।
स्पेशल DGP एएस राय ने बनाई ये रणनीति
सड़क सुरक्षा के स्पेशल DGP एएस राय ने SSF जवानों और जनता के लिए विशेष गाईडलाइन जारी की है. गश्त कर रहे वाहनों को घनी धुंध में हमेशा ब्लिंकर चालू रखने के निर्देश दिए गए है। जवान स्पीड गन, एल्कोमीटर और ई-चालान मशीनों के साथ तैनात रहेंगे। महिला SSF जवानों की भी महत्वपूर्ण जगहो पर तैनाती की गई हैं।
आपातकालीन कॉल्स के लिए कंट्रोल रूम को सीधे फील्ड यूनिट्स से जोड़ा गया है ताकि तुरंत रिस्पांस मिल सके। SSF जवानों का कहना है कि जीरो विजिबिलिटी में सबसे बड़ी चुनौती पीछे से आ रहे वाहनों को सचेत करना होता है, जिसके लिए हम चेतावनी संकेतो और ब्लिंकर्स का उपयोग करते हैं।

जवानों ने बताया कि कई हादसों में समय पर पहुंचकर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। त्वरित रिस्पॉन्स ही जान बचाने की कुंजी है। धुंध के दौरान गति धीमी रखें और लो-बीम लाइट का उपयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में SSF की मदद ले।
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त


