रायपुर। रायपुर निगम अमले ने मंगलवार को शहर में प्लास्टिक – पानी पाउच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की. अमले ने 371 बोरी पानी पाउच जब्त करने के साथ 41,900 रुपए का दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
निगम अमला मंगलवार सुबह से ही सक्रिय हो गया. शहर के प्रत्येक जोन में सभी जोन कमिश्नर, वार्ड प्रभारी, इंजीनियर, जोन हेल्थ ऑफिसर की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. पानी पाउच के साथ रस गुल्ले के डिब्बे को लेकर भी कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान जोन 2 में 25 बोरी पानी पाउच और 10 किलो प्लास्टिक, जोन 8 में 450 बोरी पानी पाउच और 700 प्लास्टिक ग्लास, जोन 2 में 12 बोरी पानी पाउच और 25 किलो प्लास्टिक, जोन 1 में 12 बोरी पानी पाउच और जोन 5 में 371 बोरी पानी पाउच और 5 किलो प्लास्टिक जब्त किए गए. कुल मिलाकर 371 पानी पाउच जब्त करने के साथ 60 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. जिम्मेदार दुकानदारों पर 41,900 रुपए का जुर्माना लगाया गया.