रायपुर- प्रदेश में अल्प वर्षा के चलते धान का उत्पादन कम होने का अनुमान है. कृषि विभाग के अनुसार इस साल 25 लाख टन धान का उत्पादन कम हो सकता है. विभाग के अफसरों का कहना है कि आने वाले एकाध हफ्ते में अच्छी बारिश हुई तो स्थिति थोड़ी सुधर सकती है.

प्रदेश के 90 तहसीलों में कम बारिश से  फसलों को नुकसान पहुंचा है. अभी कई जिलों में सर्वे का काम चल रहा है. इस साल 1.20 करोड़ टन धान उत्पादन का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अल्प वर्षा ने हालात बदल दिए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अगले हफ्ते अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. अगर मौसम विभाग का अनुमान सच साबित होता है धान के उत्पादन में थोड़ा सुधार हो सकता है.