विकास कुमार/सहरसा। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगुआर पंचायत में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह कार्रवाई नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रस्तावित पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर की जा रही थी।

सरकारी जमीन पर था वर्षो पुराना कब्जा

प्रशासन के अनुसार जिस जमीन को खाली कराया जा रहा था, वह बिहार सरकार की है, लेकिन लंबे समय से स्थानीय लोगों ने उस पर अतिक्रमण कर रखा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचल प्रशासन और पुलिस बल जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की।

ग्रामीणों का उग्र विरोध

जैसे ही जेसीबी से कार्रवाई शुरू हुई, ग्रामीण उग्र हो गए। देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए और ग्रामीणों ने लाठी, डंडे व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान सोनवर्षा के बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन के वाहनों को निशाना बनाया गया।

अधिकारियों के वाहन क्षतिग्रस्त

हमले में बसनही थाना के दो सरकारी वाहन, एक अन्य वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भारी तोड़फोड़ की गई। झड़प में कुछ पदाधिकारियों के घायल होने की भी सूचना है। स्थिति बेकाबू होती देख प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकनी पड़ी और टीम को मौके से हटना पड़ा।

इलाके में तनाव, प्रशासन अलर्ट

मंगुआर पंचायत के डीहटोला विषहरा मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन पर पावर सब स्टेशन प्रस्तावित है। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।