तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से क्रिकेट खेलने के शौकीन एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदपुर में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सूरज ठाकुरिया अस्पताल परिसर में स्टाफ कर्मचारियों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। जबकि ओपीडी के समय डॉक्टर अपने केबिन से नदारद रहे। 

यह भी पढ़ें: MP में BJP नेता ने चंगेज पहाड़ी को काटकर बेच दिया: 54.58 करोड़ का ठोका फाइन-FIR नहीं हुई, सिर्फ जुर्माने तक सिमटी कार्रवाई ?

इसी दौरान उपचार के लिए एक घायल युवक अस्पताल पहुंचा, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद ओपीडी पूरी तरह सूनी रही। पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टर ने उपचार करने से साफ मना कर दिया और कहा कि “अभी हम क्रिकेट खेल रहे हैं।” जिसके बाद घायल युवक को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: दूषित पानी से मौत का मामला: भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान, जनता से सरकार के भरोसे न बैठने की अपील

मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीबीएमओ डॉ.आर के सतनामी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H