Bihar Top News Today 9th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 09 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय

लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव परिवार सहित कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, 52 आरोपियों को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…….

तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज पर जदयू की नजर

बिहार के पॉलिटिकल पंडितों का मानना है कि खरमास बाद (मकर संक्रांति) कुछ पार्टियों में टूट और भगदड़ मचेगी। इस बीच मोतिहारी के ढाका पहुंचे जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने तेजप्रताप के दही-चूड़ा भोज पर बड़ा बयान दिया है। खालिद अनवर ने कहा कि, लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है और हम सभी तेजप्रताप पर निगाहे बनाए हुए हैं। तेज प्रताप का न्योता कौन मंजूर करता है? कौन नहीं? यह तो व्यक्तिगत मामला है, पर एनडीए के नेता इस तरह के राजनीति को पसंद नहीं करते हैं। पढ़ें पूरी खबर……

71 IPS अफसरों का तबादला

नए साल में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने एक साथ 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभी तक पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण रही सीनियर आईएएस अधिकारी प्रीता वर्मा को अब महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर……

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या

बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गयाजी जिले से सामने आया है, जहां कल गुरुवार की देर शाम मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बीघा के बालू स्टोरेज के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के कनपटी पर गोली लगी थी। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की बहन ने यह आरोप लगाया है कि प्रेम-प्रसंग में उसके भाई की हत्या की गई है। पढ़ें पूरी खबर……..

जदयू ने 12 नेताओं को पार्टी से निकाला

बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व विधायकों और जिला प्रभारियों सहित कुल 12 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। पढ़ें पूरी खबर…….

तेज प्रताप यादव ने की पिता लालू से मुलाकात

तेज प्रताप यादव ने आज शुक्रवार को दिल्ली में अपने पिता से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। बता दें की हालही में लालू यादव के आंख (मोतियाबिंद) का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही रह रहे थे। तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर अपने पिता को दही चूड़ा भोज के लिए भी आमंत्रण दिया है। वहीं, पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने उन्हें (लालू यादव) ‘चूड़ा-दही’ (मकर संक्रांति) के लिए आमंत्रित किया है…वह आएंगे। पढ़ें पूरी खबर….

बीजेपी ने लालू को बताया आदतन भ्रष्टाचारी

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव ने जो कर्म किया था, यह उसी का फल है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव आदतन भ्रष्टाचारी हैं। उनकी नियत में ही भ्रष्टाचार है। लालू यादव ने खुद भ्रष्टाचार किया और उसमें अपने परिवार के लोगों को शामिल किया। उसी का नतीजा है कि पूरा परिवार आज भ्रष्टाचार के आरोप में आरोप तय हो चुका है। न्यायालय का आदेश है। उम्मीद है इन लोगों को सजा भी होगी। पढ़ें पूरी खबर…..

पटना AIIMS में 44.50 लाख का घोटाला

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में करीब 44.50 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में AIIMS प्रशासन के अधिकारी राज कुमार जालान ने फुलवारी शरीफ थाने में चीफ कैशियर अनुराग अमन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। संस्थान की ओर से कराए गए नियमित आंतरिक ऑडिट में इस घोटाले का खुलासा हुआ। पढ़ें पूरी खबर……..

मई से शुरू होगी जनगणना

बिहार में जनगणना का पहला चरण मई 2026 से शुरू होने की संभावना है। इस चरण में मकानों और संरचनाओं की गिनती की जाएगी तथा उनकी नंबरिंग होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच पूरा किया जाना है। दूसरे चरण की शुरुआत फरवरी 2027 से होगी। पढ़ें पूरी खबर………

ये भी पढ़ें- ‘तो आज नहीं देखना पड़ता यह दिन…’, Land for Job Case में लालू परिवार पर आरोप तय होने के बाद गिरिराज सिंह का बड़ा बयान