रायपुर। स्काउट्स एंड गाइड्स अध्यक्ष पद से हटाने पर नाराज सांसद बृजमोहन अग्रवाल को मनाने की कोशिशें शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुक्रवार को बृजमोहन से मुलाकात की है और करीब आधे घंटे तक चर्चा की। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ दामाखेड़ा भी गए और वहां संत समागम के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल हुए।
दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने भी मीडिया से चर्चा में कहा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल उनके बड़े भाई हैं, और उनसे मिलाकर नाराजगी दूर करेंगे। इससे पहले स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल जैन ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ही स्काउट्स एंड गाइड्स के पदेन प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के दावे को खारिज किया था।

डॉ. अनिल जैन ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि छत्तीसगढ़ में यह व्यवस्था है कि स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेश अध्यक्ष पद पर स्कूल शिक्षा मंत्री होते हैं। नियमों में यह व्यवस्था है। बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा मंत्री थे तो वो पदेन अध्यक्ष थे और अभी गजेन्द्र यादव पदेन अध्यक्ष हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी राज्यपाल और सीएम से भी चर्चा हुई है। जहां तक बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन का सवाल है तो राष्ट्रीय इकाई ने चुनाव के लिए किसी को पर्यवेक्षक बनाकर नहीं भेजा था। ऐसे में यहां निर्वाचन की बात सही नहीं है। पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. जैन ने बृजमोहन अग्रवाल के हाईकोर्ट जाने के सवाल पर कहा था कि कोई भी कोर्ट जा सकता है। सबके पास कोर्ट जाने का विकल्प खुला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


