Rourkela Plane Crash Landing: राउरकेला. शनिवार को राउरकेला के रघुनाथपल्ली इलाके में जाल्दा ए ब्लॉक के पास एक खुले मैदान में एक छोटा चार्टर्ड प्लेन क्रैश लैंड हो गया. इस हादसे में पायलट समेत छह लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, यह 9-सीटर चार्टर्ड विमान इंडियावन एयर द्वारा संचालित किया जा रहा था.
Also Read This: संबलपुर को मिली ई-बसों की सौगात, सीएम माझी ने 25 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Also Read This: बंगाल की लड़की की बेंगलुरु में हत्या: शव बैग में डालकर नाले में फेंका, आरोपी यूसुफ मीर कटक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, यह नौ-सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा था. अपनी मंजिल से करीब 10 किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ. पुष्टि हुई है कि विमान एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था.
हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इमरजेंसी टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए राउरकेला मेडिकल कॉलेज भेजा गया. सभी 6 लोग, जिनमें 2 पायलट और 4 यात्री शामिल हैं, फिलहाल जेपी हॉस्पिटल राउरकेला में भर्ती हैं. सभी का इलाज और मेडिकल निगरानी जारी है. अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है. हालांकि पायलट सुशांत कुमार बिस्वाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Also Read This: प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर फैंस का जोश पड़ा भारी, टॉकीज में लगी आग, देखें VIDEO
स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे की जानकारी मीडिया को दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने मामले की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों और पायलटों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.
कलेक्टर और एसपी समेत जिला प्रशासन हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है. डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसे सक्रिय कर दिया गया है. लैंडलाइन नंबर 0674-2596128 और मोबाइल नंबर 9861096371 जारी किया गया है. DGCA की टीम भुवनेश्वर और कोलकाता से रवाना हो चुकी है और आज शाम तक राउरकेला पहुंचने की उम्मीद है. वहीं AAIB की टीम विस्तृत जांच के लिए कल तक मौके पर पहुंच सकती है. डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन के दो अधिकारियों को सभी संबंधित पक्षों के साथ समन्वय के लिए राउरकेला भेजा गया है.


