उमेश यादव, सागर (खुरई)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता के किए गए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि खुरई वालों ने फूलों से होली और दिवाली दोनों मना दी। ऐसा स्वागत हुआ है कि मैं दंग रह गया हूं, मन कर रहा है कि सब कुछ भूलकर यहीं रह जाऊं। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री के खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई प्रमुख घोषणाओं में एमपीआईडीसी द्वारा राहतगढ़-खुरई-खिमलासा 4 लेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति, 429 करोड़ रुपये की लागत से बीना नदी परियोजना के विलंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने की घोषणा, उल्दन बांध परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण करने हेतु आवश्यक बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन, खुरई कृषि महाविद्यालय के भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की तत्काल स्वीकृति तथा आवश्यकतानुसार आगे बजट प्रावधान, कृषि यंत्र निर्माण गतिविधियों को देखते हुए खुरई में नवीन आईटीआई खोलने की घोषणा की। 

इसी के साथ खुरई में नेचुरल एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण, मालथौन में मल्टी परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण तथा रजवांस में 132 केबी विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की घोषणा शामिल है। स्पष्ट राशि वाली घोषणाओं का कुल योग 954 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि अन्य योजनाओं के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया, जिनमें तीन सांदीपनी विद्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील भवन, अनेक सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य शामिल हैं।

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती, महावीरों की धरती और महाराजा छत्रसाल की धरती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती का अलग ही आनंद हैकृघाम लगे न ठंड जै हो बुंदेलखंड जैसा आनंद। उन्होंने कहा कि ईश्वर की विशेष कृपा से बुंदेलखंड को अनेक सौगातें मिली हैं, खजुराहो के मंदिर स्थापत्य कला के अद्भुत उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बुंदेलखंड में कैबिनेट की बैठक कर क्षेत्र के विकास को गति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, स्व. बाबूलाल गौर और उमा भारती ने बुंदेलखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब उनकी सरकार का बुंदेलखंड से अटूट रिश्ता बन गया है और विकास के लिए जो भी चाहिए, वह सब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का कलेजा 56 इंच की छाती वाला है। कांग्रेस ने बुंदेलाओं की वीरता को नहीं समझा और उसे सबक मिला। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कांग्रेस के समय में हो सकती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि खुरई का सरबती गेहूं देशभर में प्रसिद्ध है और हर किसान चाहता है कि उसकी धरती खुरई जैसी हो। कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि एवं उससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। लाड़ली बहना योजना इसका प्रमाण है। कांग्रेस कहती थी कि योजना बंद हो जाएगी, पैसे कहां से आएंगे, लेकिन आज मध्यप्रदेश की बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। एक बगिया मां के नाम योजना के तहत भूमि, फसल और फल पर दो लाख रुपये तक सहायता दी जाएगी। प्रदेश में दूध उत्पादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है और गौमाता के दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ऐसा स्वागत किया है, जो इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के सच्चे ध्वजवाहक हैं। भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को मांग-पत्र सौंपा, जिन मांगों को समय-समय पर पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H