Sports News Update : IND vs NZ 1s ODI: जिस पल का फैंस को इंतजार थो वो आखिरकार आ गया है. आज से भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैदान पर पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. तैयारी पूरी हो चुकी है. यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नए साल 2026 का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी, वहीं कीवी टीम को माइकल ब्रेसवेल लीड कर रहे हैं. यहां हम हेडू टे हेड रिकॉर्ड, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालेंगे. इस खबर को पूरा पढ़ें : IND vs NZ 1s ODI: इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत! हेड टू हेड रिकॉर्ड बढ़ा रहे टेंशन, ऐसे लाइव देख पाएंगे मुकाबला, पढ़ें A To Z डिटेल
WPL 2026 के हाई-स्कोरिंग मैच में रिकॉर्ड 21 छक्के
विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन-4 में गुजरात जायंट्स ने 207/4 का स्कोर बनाकर यूपी वॉरियर्ज को 10 रन से हराया.
लीग के चार सीजन में पहली बार गुजरात ने जीत से आगाज किया. इस मुकाबले में कुल 21 छक्के लगे, जो लीग के किसी एक मुकाबले में सर्वाधिक हैं. गुजरात के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर (65) और युवा बैटर अनुष्का शर्मा (44) ने शानदार पारियां खेलीं. जवाब में फीबी लिचफील्ड (78) के अर्धशतक के बावजूद यूपी की टीम निर्धारित – 20 ओवर में 197/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. हरलीन (०), दीप्ति (1), डॉटिन (12) व एक्लेस्टोन (11) फ्लॉप रहीं. हालांकि, मुकाबले में कुल 404 रन बने, जो लीग इतिहास में दूसरा सर्वाधिक है.
दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की. कप्तान हरमनप्रीत (74*) और स्कीवर बंट (70) की बदौलत मुंबई ने 195/4 स्कोर बनाया. दिल्ली 145 पर सिमट गई. कैरी और केर ने 3-3 विकेट लिए.
डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स वाले मैच
2026. गुजरात-यूपी – 21
2024 आरसीबी-दिल्ली -19
2025 आरसीबी-यूपी – 18
एक सीजन बाद ही कोच जेलेजनी से अलग हुए नीरज चोपड़ा
दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने कोच और चेक गणराज्य के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर जेन जेलेजनी से अलग होने का फैसला किया है. यह साझेदारी सिर्फ एक सीजन तक चली. खास बात यह है कि जेलेजनी की कोचिंग में ही नीरज ने पिछले साल पहली बार 90 मीटर का बैरियर तोड़ा था. नीरज ने कोचिंग बदलाव की वजह साफ नहीं बताई.
मलेशिया ओपन में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी से हारकर बाहर हुईं सिंधु
मलेशिया ओपन 2026 में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया. शनिवार को महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में विश्व नंबर-18 सिंधु को चीन की विश्व नंबर-2 वांग झी यी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से हराया. पहला गेम कड़ा रहा, लेकिन 14-14 के बाद सिंधु की कुछ गलतियों ने वांग को बढ़त दिला दी. दूसरे गेम में सिंधु 11-6 से आगे थीं, लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने लगातार अनफोर्ड एरर्स किए और वांग ने मैच अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला उनके बीच अब तक छह भिड़ंतों में सिंधु की तीसरी हार है. सिंधु की हार के साथ भारत का अभियान खत्म हुआ. इससे पहले सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में और लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर में बाहर हुए थे. अब भारतीय खिलाड़ी अगला मुकाबला इंडिया ओपन 2026 में खेलेंगे, जहां सिंधु का सामना वियतनाम की गुयेन थुई लिंह से होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


