हेमंत शर्मा, इंदौर। दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने इंदौर में बड़ा सियासी और सामाजिक संदेश देने वाली न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान lalluram.com से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने साफ कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पानी पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दे।
इसके साथ ही महापौर, संबंधित मंत्री और पार्षद से इस्तीफा लिया जाए। उमंग सिंगार ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है। उन्होंने मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों पर गंभीर धाराओं में हत्या का मामला दर्ज किया जाए। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।कांग्रेस ने साफ किया कि यह न्याय यात्रा सत्ता के खिलाफ नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी के खिलाफ है। दूषित पानी जैसी बुनियादी समस्या में लोगों की जान जाना प्रशासन की पूरी तरह विफलता को दिखाता है।
न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा
इस न्याय यात्रा का नेतृत्व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किया। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सह प्रभारी उषा नायडू, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित कई विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इंदौर की सड़कों पर निकली यह न्याय यात्रा प्रशासन के लिए एक सीधा संदेश बनकर सामने आई।
शुद्ध हवा-पानी देने में सरकार फेल
कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सरकार पर सीधा और गंभीर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश भर में हजारों लोगों की मौत हुई है और वह उन सभी दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान को जीने के लिए कम से कम शुद्ध हवा और शुद्ध पानी की जरूरत होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से मध्य प्रदेश के नागरिकों को यह बुनियादी अधिकार तक नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अगर पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा दूषित हवा की बात करें तो राजस्थान पहले नंबर पर है और मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर आता है। वहीं, अगर सबसे गंदे पानी की बात करें, जिसे आम लोगों को मजबूरी में पीना पड़ रहा है, तो उसमें भी मध्य प्रदेश सबसे आगे खड़ा है। यह हालात सरकार की नाकामी को साफ दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना सिर्फ एक हादसा नहीं है, बल्कि यह हम सभी के लिए एक बड़ा संदेश है।
प्रदेश के हर नागरिक को साफ पानी और शुद्ध हवा मिले
एक राजनीतिक दल के नाते यह जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि सभी की बनती है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि प्रदेश के हर नागरिक को साफ पानी और शुद्ध हवा मिले। प्रदेश प्रभारी ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट है। लोगों को साफ हवा और साफ पानी कैसे मिले, इसे लेकर कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सिर्फ सवाल नहीं उठा रही, बल्कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के तौर पर अपना योगदान भी देगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भागीरथपुरा जैसी कोई घटना दोबारा न हो, यह जिम्मेदारी कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की है, पूरे प्रदेश की है। लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की है, जो अब तक प्रदेश के लोगों को शुद्ध पानी और स्वच्छ वातावरण देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।
एमपी के हिंदुओं से बीजेपी को कोई सरोकार नहीं
दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर निकली न्याय यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बांग्लादेश में हिंदुओं की चिंता है, लेकिन मध्य प्रदेश में रहने वाले हिंदुओं की कोई चिंता नहीं है। इंदौर में छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई है, अब क्या बीजेपी के नेता उन माताओं से आंख मिलाकर बात कर सकते हैं? उमंग सिंघार ने भावुक अंदाज में कहा कि एक मां ने 10 साल की मन्नत के बाद बच्चा पाया, लेकिन दूषित पानी ने उसकी जान ले ली। इसमें उस मां की क्या गलती है? गलती किसकी है-महापौर की, मंत्री की या मुख्यमंत्री की? उन्होंने कहा कि यही वो लोग हैं जिन्हें जनता वोट की ताकत देती है, लेकिन बदले में इंदौर के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब भागीरथपुरा की घटना सामने आई, तो उन्हें लगा कहीं यह कोई दूसरा इंदौर तो नहीं बन रहा। उन्होंने अलग-अलग जगह जाकर हालात देखे। कई जगह बोरिंग के पानी में गंदा और दूषित पानी मिल रहा है।
किसानों को खाद नहीं मिलती और उसे लाइन में लगना पड़ता
सवाल यह है कि क्या इंदौर के लोग इसलिए वोट देते हैं कि उन्हें नालों और गंदगी से मिला पानी पीने को मजबूर किया जाए?उमंग सिंघार ने कहा कि रिपोर्ट में सामने आया है कि पानी सप्लाई के बाद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। पूरे शहर में बीमारियां फैलने लगीं, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इसका जिम्मेदार कौन है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर करीब 95 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है, लेकिन बीजेपी को यहां के हिंदू नजर नहीं आते। यहां का किसान हिंदू है, लेकिन उसे खाद नहीं मिलती और उसे लाइन में लगना पड़ता है। यहां का युवा हिंदू है, लेकिन लाखों की संख्या में बेरोजगार है। क्या ये हिंदू नहीं हैं?उन्होंने साफ कहा कि हिंदू सिर्फ नारे और भाषणों तक सीमित नहीं होने चाहिए। इंदौर न्याय मांगता है, मध्य प्रदेश जवाब मांगता है, और कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत से लड़ेगी।
एक गिलास शुद्ध पानी नहीं दे सकी बीजेपी
इंदौर। न्याय यात्रा के समापन पर मंच से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बेहद तीखे और भावनात्मक शब्दों में भाजपा सरकार, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को घेरा। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का है। पिछले 20 साल से प्रदेश में, 22 साल से इंदौर नगर निगम में और 35 साल से सांसद के रूप में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, फिर भी इंदौर शहर को एक गिलास ऐसा शुद्ध पानी नहीं मिल पाया, जिससे किसी की जान न जाए।जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर की जनता ने दिन-रात मेहनत कर शहर को देश-दुनिया में स्वच्छता में नंबर वन बनाया। हमें गर्व होता था कि इंदौर देश का दिल है। लेकिन आज वही इंदौर दूषित पानी से मौतों का शहर बन गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से इंदौर का स्वरूप कुछ भी हो, लेकिन यह शहर हमेशा 56 इंच का सीना रखता था, आज वही शहर अपमानित महसूस कर रहा है।
यह अहसान नहीं, बल्कि शर्म की बात
प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि वे मंच से एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि इंदौर के बेटे और मध्य प्रदेश के नागरिक के नाते बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 साल की सत्ता के बाद भी अगर भाजपा इंदौर को सुरक्षित पीने का पानी नहीं दे पाई, तो यह अहसान नहीं, बल्कि शर्म की बात है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने इंदौर के नाम चिट्ठी लिखी कि वे इंदौर के बेटे हैं। जीतू पटवारी ने कहा, “आदरनीय कैलाश जी, हम आपका इस्तीफा मांग रहे हैं। हमें पता है आप इस्तीफा नहीं देंगे, लेकिन सवाल जनता का है।” उन्होंने कहा कि भाजपा कभी अपने नेताओं और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं करती। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से 21 मौतों पर इंदौर से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी और गरीबी में सबसे आगे
उन्होंने कहा कि हमें पता है मुख्यमंत्री शायद माफी नहीं मांगेंगे, फिर भी यह मांग इसलिए है ताकि जनता सच्चाई समझ सके कि सत्ता किस तरह जवाबदेही से भाग रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब देश में स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बताया जाता है, तो फिर दूषित पानी से लोग कैसे मर गए? अगर स्वच्छ शहर में यह हाल है, तो पूरे देश की स्थिति क्या होगी? उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी और गरीबी में सबसे आगे है, लेकिन सरकार जनता के अधिकारों पर बात नहीं करती। महात्मा गांधी के नाम पर भाषण दिए जाते हैं, लेकिन एक गिलास शुद्ध पानी देने में सरकार फेल हो जाती है।
यहां जहरीली शराब नहीं दूषित पानी से मर रहे लोग
जीतू पटवारी ने कहा कि दुनिया में लोग जहरीली शराब से मरते हैं, लेकिन इंदौर में लोग दूषित पानी से मर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय, महापौर और तत्कालीन नगर निगम आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन निगम आयुक्त, जो वर्तमान में कलेक्टर हैं, उनकी भी इस पूरे मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।अंत में जीतू पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा में हार-जीत कुछ भी हो, इंदौर उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस को जनता के सहयोग की जरूरत है, ताकि इंदौर और प्रदेश में फिर कभी भागीरथपुरा जैसा हादसा न दोहराया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


