उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में फिर यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में फिर थोड़ी कमी आएगी. जैसे-जैसे तापमान में बढ़ेगी वैसे-वैसे ठंड में बढ़ोतरी होगी. इस बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने की घोषणा कर दी है. वहीं बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. मेरठ और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है.
मेरठ में ठंड और कोहरे के चलते स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. 9वीं तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 10 से 12 तक स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसी तरह गाजियाबाद में भी शीतलहर के चलते 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू करने का आदेश दिया गया है. जिसके अनुसार स्कूल सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : यूपी निर्वाचन आयोग की विशेष पहल, जारी की जिलाधिकारियों के X हैंडल की लिस्ट, टैग कर समस्याओं का करा सकेंगे समाधान
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 के आसपास और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. वहीं नोएडा का न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के करीब (UP Weather Update) होगा. बता दें कि बीते 24 घंटे की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


