Rajasthan News: जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। देर रात अज्ञात कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूध लेने निकला था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने घर से पास ही दूध लेने जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से तेज गति में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर दूर जा गिरा और उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
गंभीर चोटें, इलाज जारी
हादसे में युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और टांके लगाने पड़े हैं। कमर और नाक की हड्डी टूटने के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में इलाज कर रही है। सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा। वहीं लगातार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा है। लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, स्कूल के 50वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में तमिलनाडु जाएंगे राहुल गांधी
- पटना पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 15 अकाउंट की जांच शुरू, पूछताछ जारी
- दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार, रेखा गुप्ता सरकार 4 प्रमुख जल निकासी परियोजनाओं पर तेजी से करेगी काम
- Rajasthan Politics: बीजेपी के नेता ने किया सवाल… क्या अब डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?
- Bastar News Update : खराब चावल से तीन जिलों की राशन व्यवस्था चरमराई… दलपत सागर बना स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र… पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 56 गौवंश कराए मुक्त… स्वाइन फीवर से सूअर पालन पर संकट

