Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस में वापसी के बयान से हलचल तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहते हुए उनका दम घुट रहा है। इस बयान के बाद से कांग्रेस और बीजेपी में बयानाजी का दौर जारी है।

मालवीया के बयान पर राजस्थान सरकार में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का दम घुट रहा है तो वह कांग्रेस में जाकर फिर से आजादी की सांस ले सकता है।
पार्टी चुनना उनका निजी फैसला
झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि किस पार्टी में रहना है और कहां जाना है, यह पूरी तरह महेंद्रजीत सिंह मालवीया का व्यक्तिगत अधिकार है। इस पर किसी को अनावश्यक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
भीलवाड़ा दौरे के दौरान दिया बयान
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार (11 जनवरी) शाम भीलवाड़ा पहुंचे थे, जहां वे भील राजा भलराज की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मालवीया के कांग्रेस वापसी के संकेतों पर अपनी बात रखी।
याद आए पुराने साथी
मीडिया के सवाल पर मंत्री खर्रा ने कहा कि यह पूरा मामला व्यक्तिगत है। हो सकता है कि महेंद्रजीत सिंह मालवीया को अपने पुराने दिन और पुराने साथी याद आ गए हों। संभव है पुराने साथियों ने कुछ यादें ताजा कर दी हों और इसी वजह से वह अपने पुराने राजनीतिक घर की ओर लौटने का मन बना रहे हों।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, स्कूल के 50वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में तमिलनाडु जाएंगे राहुल गांधी
- पटना पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 15 अकाउंट की जांच शुरू, पूछताछ जारी
- दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार, रेखा गुप्ता सरकार 4 प्रमुख जल निकासी परियोजनाओं पर तेजी से करेगी काम
- Rajasthan Politics: बीजेपी के नेता ने किया सवाल… क्या अब डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?
- Bastar News Update : खराब चावल से तीन जिलों की राशन व्यवस्था चरमराई… दलपत सागर बना स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र… पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 56 गौवंश कराए मुक्त… स्वाइन फीवर से सूअर पालन पर संकट

