Rajasthan Politics: सीकर में बीजेपी नेता डॉ. बीएल रणवा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। डोटासरा की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. रणवा ने कहा कि सार्वजनिक मंच से एक किसान के बेटे पर टिप्पणी कर उनके मूल अधिकारों का हनन किया गया है।

डॉ. रणवा ने सवाल उठाया कि क्या अब यह भी तय किया जाएगा कि वह किस रंग की जैकेट पहनें। उन्होंने कहा कि केसरिया रंग के अपमान का अधिकार डोटासरा को किसने दिया। उनके मुताबिक भगवा और केसरिया एक ही रंग हैं, जो साधु-संतों, त्याग, आध्यात्म और वीरता के प्रतीक माने जाते हैं। बीजेपी नेताओं ने इस टिप्पणी को साधु-संतों, देवी-देवताओं और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी बताया।
डोटासरा ने की थी टिप्पणी
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने डॉ. रणवा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सीकर में एक डॉक्टर है, जिसका अस्पताल ठीक से नहीं चलता और वह सरकारी योजनाओं के सहारे चल रहा है। इसी दौरान उन्होंने भगवा जैकेट पहनने को लेकर भी टिप्पणी की थी।
सरकारी योजनाओं पर सवाल गलत
डॉ. रणवा ने कहा कि वह अस्पताल के ट्रस्टी हैं और यदि अस्पताल सरकारी योजनाओं के तहत आमजन की सेवा कर रहा है, तो इसमें आपत्ति की कोई वजह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डोटासरा को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है।
- ‘वे खुद सपा के संपर्क में…’, केशव प्रसाद के बयान पर सांसद वीरेंद्र सिंह का पलटवार, भगवान राम पर भी की टिप्पणी
- Income Tax Refund Delay: क्या आपको भी नहीं मिला रिफंड, क्या करें, क्यों अटका, कैसे मिलेगा, जानिए सब कुछ…
- वन अधिकार पट्टा केस : हिरासत में पिता की मौत, जमानत के बाद बेटे ने तोड़ा दम, आदिवासी समाज में भारी आक्रोश
- ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान: सीएम डॉ मोहन ने इंदिरा गांधी की शादी का जिक्र कर कांग्रेस पर बोला हमला, ‘VB G RAM G’ योजना को लेकर कही ये बात
- शालीमार बाग हत्याकांड पर केजरीवाल का वार, बोले-दिल्ली में कानून व्यवस्था बदहाल, कोई सुरक्षित नहीं

