हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला फाफाडीह के रूपरेला परिवार का है. डॉक्टर्स परिवार में जमीन और मकान को लेकर विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूपरेला परिवार की बेटी रूपा सावंत ने अपनी ही मां पर संपत्ति से नाम हटाने का आरोप लगाया है. रूपा सावंत ने मां,भाई और ड्राइवर के खिलाफ झूठा शपथपत्र देकर जमीन और मकान हथियाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
शकुंतला रूपरेला, शैलेन्द्र रूपरेला और विजेंद्र रूपरेला सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं. इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पर गोलबाजार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोपियों ने संपत्ति हथियाने के लिए झूठा शपथपत्र देकर रूपा का नाम विलोपित किया था.
गोलबाजार टीआई ने बताया कि प्रार्थिया रुपा सावंत ने एसपी ऑफिस में अपनी मां, भाई और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की थी. इसी आधार पर इनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गयी है. दरअसल पुरैना में स्थित एक मकान और फाफाडीह में स्थित एक भूमि रुपा के नाम पर है. लेकिन इसकी मां ने मकान और जमीन अपना नाम होना बताकर फर्जी शपथ पत्र लगाकर अपने नाम कर लिया. शपथ पत्र में उसकी मां ने लिखा कि दो बेटों के अलावा कोई अन्य वारिस नहीं है. शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.