Vande Bharat Sleeper Fare: भारतीय रेलवे अगले हफ्ते देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इंडियन रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्राओं का अनुभव पूरी तरह बदल कर रख देगी। सबसे खास बात यह है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट या RAC का झंझट नहीं रहेगा। इसमें यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा। अगर टिकट मिला तो पूरी बर्थ मिलेगी, अगर नहीं मिला तो टिकट बुक ही नहीं होगा।

अब तक ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में RAC का मतलब होता था। एक बर्थ पर दो यात्री यात्रा करते थे, लेकिन वंदे भारत स्लीपर में यह नियम लागू नहीं होगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, बुकिंग खुलते ही जितनी बर्थ उपलब्ध होंगी, वही बेची जाएंगी। इससे यात्रियों को साफ-साफ पता रहेगा कि उनकी सीट पक्की है या नहीं।

इस स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हावड़ागुवाहाटी रूट से होगी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में लगभग तीन घंटे कम समय में सफर पूरा करेगी। यह एक ओवरनाइट ट्रेन होगी, जो रात में चलेगी और सुबह यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचा देगी।

आराम और सुरक्षा का नया अनुभव

वंदे भारत स्लीपर को खास आराम और सेफ्टी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतर गद्देदार बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, कम शोर वाला सस्पेंशन, आधुनिक ड्राइवर केबिन और एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक सुविधा और आधुनिक सैनिटेशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी। कुल मिलाकर, यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प है जो आराम, समय की बचत और बिना किसी सीट शेयरिंग के सफर करना चाहते हैं।

किराया थोड़ा ज्यादा, लेकिन सुविधा प्रीमियम

वंदे भारत स्लीपर का किराया सामान्य ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा रखा गया है। रेलवे ने न्यूनतम 400 किलोमीटर की दूरी का चार्ज तय किया है, भले ही आप उससे कम दूरी तय करें। 3AC में सफर के लिए करीब 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया तय किया गया है। 2AC के लिए 3.10 रुपये प्रति किलोमीटर और 1AC का किराया 3.80 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इसके अलावा AC क्लास पर GST अलग से लगेगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m