बिलासपुर। राजीव प्लाजा गेट के पास मारपीट की घटना को लेकर तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजीव प्लाजा में गार्ड की नौकरी करने वाला अमर पाल 10 जनवरी 2026 को ड्यूटी पर था. रात करीब 10 बजे वह खाना खाने गया था और उसकी जगह साहेब सिंह ड्यूटी संभाल रहा था. इसी दौरान रात लगभग 10.20 बजे एक ऑटो चालक ऑटो को राजीव प्लाजा के गेट नंबर-01 से अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था. मना करने पर ऑटो चालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और गार्ड के साथ हाथ-मुक्कों और थप्पड़ों से मारपीट की. आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
घटना की शिकायत पर थाना तारबाहर में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार अनंत के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में
- मोहम्मद शाहरूख (32 वर्ष), निवासी खुदीराम बोस चौक, थाना तारबाहर
- रियाज अहमद (27 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा
- सागर नायक (26 वर्ष), निवासी ग्राम जांजी, थाना सीपत
शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी रियाज अहमद और सागर नायक का थाना सरकंडा क्षेत्र में पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया.
देखें घटना का वीडियो:
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


