लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में भारत और भारतीयता को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने वाले युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा सम्मान और युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण और 3 ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने विभिन्न जनपदों से आए युवाओं की ओर से लगाए गए स्टार्टअप, नवाचार और स्वदेशी उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया. साथ ही राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रदान कर प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : योगी सरकार ने 5 IAS अफसरों का किया प्रमोशन, बनाए गए अपर मुख्य सचिव, आदेश जारी
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की ओर से वैश्विक मंच पर भारत की सनातन संस्कृति और परंपरा को मजबूती के साथ रखने वाले, भारत के युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. स्वामी विवेकानंद ने भारत के कठोपनिषद् के मंत्र “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” को अपने जीवन का मंत्र बनाया था. यानी उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


