रवि साहू, नारायणपुर। नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर महिमागावड़ी गांव की रहने वाली भूमिका बचपन से ही शारीरिक रूप से विकलांग है। किसान परिवार में जन्मी भूमिका के लिए स्कूल तक पहुंचना रोज़ की जंग जैसा है। गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने जाने के लिए उसे अपने भाई के सहारे निर्भर रहना पड़ता है। उबड़-खाबड़ रास्ते, संसाधनों की कमी और विकलांगता—हर कदम पर मुश्किलें उसके सामने खड़ी रहीं, लेकिन पढ़ने की जिद कभी कमजोर नहीं पड़ी।


वह कहती है कि मैं पढ़-लिखकर कलेक्टर बनना चाहती हूं और अपने जिले की सेवा करना चाहती हूं। लेकिन पढ़ाई के रास्ते में कई रुकावटें हैं, न तो उसे नियमित छात्रवृत्ति मिल पा रही है, न ही स्कूल में अपेक्षित शैक्षणिक सुविधा। इसके बावजूद, नक्सल दंश से पिछड़े इस इलाके की यह बेटी हार मानने को तैयार नहीं। आज वही भूमिका अपनी पीड़ा और उम्मीद लेकर कलेक्टर नम्रता जैन के पास पहुंची। बैटरी ट्रायसायकल और छात्रवृत्ति की मांग लेकर आई इस बच्ची की बातों ने प्रशासन को भी भीतर तक झकझोर दिया। कलेक्टर नम्रता जैन ने औपचारिकता को दरकिनार करते हुए अपने चेंबर से बाहर आकर स्वयं बालिका से मुलाकात की, उसकी समस्याओं को ध्यान से सुना और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल पेश करते हुए कलेक्टर ने मौके पर ही बैटरी ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और अधिकारियों ने तत्काल ट्रायसायकल सौंप दी। यह केवल एक साधन नहीं था, बल्कि भूमिका के सपनों को नई गति देने वाला सहारा था। इतना ही नहीं, कलेक्टर ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भूमिका इलाज कराना चाहती है तो प्रशासन की ओर से रायपुर में उसका समुचित इलाज कराया जाएगा। उन्होंने छात्रा से लंबे समय तक बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उसकी हर संभव जरूरत में प्रशासन साथ खड़ा रहेगा। कलेक्टर और एक साधारण बच्ची के बीच यह मुलाकात कुछ पलों के लिए बेहद भावुक हो गई। आंखों में खुशी के आंसू और चेहरे पर मुस्कान लिए भूमिका जब कार्यालय से लौटी, तो उसके कदम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की यह कहानी सिर्फ एक ट्रायसायकल मिलने की नहीं है, यह कहानी है संवेदनशील प्रशासन, संघर्षशील बेटी और उम्मीद की जीत की।पैरों से भले ही भूमिका कमजोर हो, लेकिन उसके इरादे पूरे जिले को रोशन करने की ताकत रखते हैं।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


