Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. रायपुर जिले में चालू वित्तीय वर्ष में बीते 9 महीनों के दौरान कुल 31,818 संपत्ति रजिस्ट्रियां दर्ज हुई है. इससे करीब 572 करोड़ रुपए की आय हुई है. यह पिछले बार के लक्ष्य की तुलना में लगभग आधा है. पंजीयन विभाग के अनुसार, बीते 9 महीनों में मुद्रांक शुल्क से 366 करोड़ रुपये की आय हुई है. जबकि पंजीयन शुल्क के रूप में 205 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया.

जमीन की नई गाइडलाइन दरों का असर

रजिस्ट्री की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो सकी. इसका प्रमुख कारण पंजीयन प्रक्रिया के दौरान कई बार सामने आई सर्वर संबंधी तकनीकी समस्याएं बताई जा रही हैं. नई गाइडलाइन में जमीन की बढ़ी दरों का असर रजिस्ट्री पर पड़ा है. गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में पंजीयन विभाग को 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य दिया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक ऐसा कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है.